Introduction of LibreOffice,Features of LibreOffice, LibreOffice notes, LibreOffice extension list, What is Writer (Hindi),how to use LibreOffice,
Introduction of LibreOffice,Features of LibreOffice, LibreOffice notes, LibreOffice extension list, how to use LibreOffice (HINDI)
What is LibreOffice in Hindi ? लिब्रेऑफिस क्या है (हिंदी में) ?
हेलो नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका आज मैं लिब्रो ऑफिस के बारे में बताऊंगा आज हम जानेंगे कि लेब्रो ऑफिस क्या होता है और इसका प्रयोग किस लिए किया जाता है और हम इसके features और advantage के बारे में भी जानेंगे कि इसके advantage और features क्या होते हैं और लिब्रो ऑफिस का प्रयोग किन- किन कार्यों के लिए किया जाता है यह भी हम जानेंगे तो चलिए दोस्तों देखते हैं |
Introduction of LibreOffice in (HINDI):- LibreOffice भी एक ms office की तरह office package परन्तु यह एक free open source software है | free open source का मतलब ऐसे software से होता है जिसका source code सभी के लिए उपलब्ध होता है ms office में हम (ms word, ms excel , ms- power point ) अदि का इस्तमाल करते है उसी तरह हम LibreOffice में (Writer, Impress, Calc) अदि का निर्माण अपने information को manage करने के लिए करते है |
जैसे की ms office में उपस्थित अलग-अलग application का अलग-अलग extension होता है उसी प्रकार LibreOffice में उपथित प्रत्येक application अलग- अलग extension होता है जो नीचे table में निम्न प्रकार दर्शाया गया है |
MS-Office application extension
LibreOffice application extension list
Features of LibreOffice in (Hindi):
- LibreOffice की सहायता से हम से हम template का उपयोग अपने अलग - अलग application में कर सकते है
- LibreOffice की सहायता से हम अलग - अलग प्रकार के shapes को ड्रा कर सकते है जिसके लिए अलग से draw drawing application का उपयोग shapes को draw करने के लिए कर सकते है |
- math से सम्बंधित कार्यो को करने के लिए हम math formula application का उपयोग करके अलग - अलग formula का उपयोग करके math से सम्बंधित कार्यो को आसानी से कर सकते है |
- सूचनाओं को आकर्षित तरीके से represents करने के लिए हम impress Presentation application का प्रयोग कर सकते है | जिसकी सहायता से हम सूचनाओं को आकर्सक बना सकते है |
- Data base का निर्माण करने के लिए हम LibreOffice का उपयोग कर सकते है |
- सूचनाओं के साथ अलग - अलग प्रकार के operation करने के लिए हम calc का उपयोग कर सकते है जिसकी सहायता से हम डाटा को row तथा column में defined कर सकते है और डाटा के साथ अलग-अलग प्रकार के operation कर सकते है जैसे - जोड़ना , घटना , भाग ,गुणा आदि |
Advantage of LibreOffice in (Hindi):
1.No pay fees: LibreOffice पूर्ण रूप से स्वतंत्र application है जिसके लिए user को कोई लागत नहीं देनी पड़ती है यह application सभी के लिए free उपलब्ध है कोई भी उपयोग करता इसे आसानी से free में उपयोग कर सकता है
2.Open Source- ओपन सोर्स का अर्थ ऐसे application से होता है जिसका सोर्स कोड सभी users के लिए उपलब्ध रहता है कोई भी users इस application का उपयोग अपने कार्यों के लिए कर सकता है |
3.No licence- LibreOffice का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार के licence की आवश्यकता नहीं होती है जिसके कारण इसे users अपने लिए बिना licence के प्रयोग कर सकते हैं |
4.Multi Language - LibreOffice मैं अलग-अलग भाषाएं उपलब्ध रहती है जिससे user अपने फाइल का निर्माण अलग-अलग भाषाओं में कर सकते हैं LibreOffice कई तरह की भाषाओं को support करता है जिसके कारण users अपने document को अलग-अलग भाषा में तैयार कर सकते हैं |
5.Cross - platform- LibreOffice कई हार्डवेयर आर्किटेक्चर पर और कई ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए चलता है जैसे कि Microsoft window, Linux, MAC OS etc.
What is Writer, Introduction of writer, LibreOffice writer extension in (Hindi)
What is Writer in Hindi ?/ हिंदी में राइटर क्या है ? :-माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में उपस्थित ms-word की तरह राइट अभी एक word processing application है परंतु writer एक free open source application सॉफ्टवेयर है जिस का use टैक्स डॉक्यूमेंट का निर्माण करने के लिए किया जाता है writer LibreOffice package के अंतर्गत उपलब्ध application है पैकेज का अर्थ एप्लीकेशन के group से होता है writer मैं बनाई गई फाइल का extension of writer .odt होता है writer में भी ms word की तरह अनेक सुविधाएं होती हैं जिसके सहायता से document का निर्माण आसानी से किया जा सकता है writer की help से हम कई तरह के कार्यों को आसानी से कर सकते हैं अपने document में उपस्थित text का color, background color, style, font sizeआदि कई तरह के कार्यों को आसानी से कर सकते हैं |
What is impress, Introduction of Impress,LibreOffice Impress extension (Hindi)
What is Impress in Hindi / इम्प्रेस काया है हिंदी में :-माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में उपस्थित पावर पॉइंट की तरह एंप्रेस भी एक प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर है इसका प्रयोग text तथा graphics सूचनाओं को आकर्षक तरीके से display कराने के लिए किया जाता है सूचनाओं को आकर्षित बनाने के लिए इसमें कई तरह के effects की सुविधा उपलब्ध रहती है impress LibreOfficeमैं उपस्थित application सॉफ्टवेयर है जोकि लिब्रे ऑफिस पैकेज के अंतर्गत आता है impressके सहायता से बनाई गई फाइल का extension of Impress .odp होता है impressका उपयोग कई तरह के कार्यों के लिए किया जाता है जैसे , animation, transition. slideshowआदि कई तरह के कार्यों को करने के लिए impress का उपयोग किया जाता है|
What is Calc, Introduction of Calc, Features of Calc, Extension of Calc (Hindi)
What is Calc in Hindi / कैल्क क्या है हिंदी में :- ms-excel की तरह calc भी एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम है इसका उपयोग सामान्य तौर पर टेबल से संबंधित कार्यों को operate करने के लिए किया जाता है calc LibreOffice के अंतर्गत उपलब्ध एक free open source एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है यह सॉफ्टवेयर LibreOffice package के अंतर्गत आता है calc मैं बनाई गई फाइल का LibreOffice Calc extension .ods होता है calc मैं ऐसी कई विशेषताएं हैं जिसके कारण इसका उपयोग अधिक कार्यों के लिए किया जाता है जैसे -
Advantage of Calc, Features of Calc (Hindi)
- calc बहुत बड़ा work area उपलब्ध कराता है
- इसमें math से संबंधित फार्मूला का उपयोग कर सकते हैं
- इसकी मदद से टेबल का निर्माण कर सकते हैं
- chart का उपयोग करके डाटा को अलग-अलग catagory में दिखा सकते हैं
- अलग-अलग condition के आधार पर डाटा को प्रदर्शित कर सकते हैं
- डाटा को बढ़ते हुए तथा घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कर सकते हैं
- बड़े से बड़े डांटा को विभिन्न options की सहायता से व्यवस्थित किया जा सकता है l
Conclusion:
दोस्तो हमने अभी देखा Introduction of LibreOffice,Features of LibreOffice, LibreOffice notes, LibreOffice extension list, how to use LibreOffice,What is Writer, Introduction of writer, LibreOffice writer extension,What is impress, Introduction of Impress,LibreOffice Impress extension,What is Calc, Introduction of Calc, Features of Calc, Extension of Calc in (HINDI) अगर आपको दोस्तो यह Post अच्छा लगा हो तो आप इसे share तथा comments करे और अगर कोई problem हो तो comments करके जरूर बताये |
COMMENTS